कटनी से युवती का अपहरण कर दमोह में बलात्कार, मरा समझकर चट्टानों से फेंका

Monday, Jul 14, 2025-01:42 PM (IST)

दमोह (इम्तियाज चिश्ती) : दमोह जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां जबेरा थाना अंतर्गत श्रृंगामपुर की पहाड़ी घाटी पर एक युवती घायल अवस्था में कुछ राहगीरों को मिली है। युवती के मुताबिक, दो युवकों ने उसे कटनी के माधव नगर से अपहरण किया और उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया गया है। युवती को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जबेरा में दाखिल कराया गया है।

PunjabKesari

युवती ने बताया दो युवक उसे अपहरण कर लेकर आए थे फिर सामूहिक बलात्कार किया। मरा जानकर ऊपर चट्टानों से पथरीले पहाड़ में फेक दिया। सुबह बमुश्किल राहगीरों की मदद से जबेरा पहुंची है। दमोह की जबेरा पुलिस और कटनी के माधव नगर की पुलिस संपर्क में है। जहां पहले से युवती की गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News