नरबलि या कुछ और…पिता-पुत्र की मौत बनी पहेली! एक की खेत में मिली सर कटी लाश, दूसरे का शव घर में मिला
Monday, Jul 07, 2025-01:52 PM (IST)

टीकमगढ़: मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जिले में एक युवक की सिरकटी लाश मिलने से हड़कंप मच गया। युवक का कटा हुआ सिर चबूतरे पर झंडे के पास पड़ा मिला। सिर से धड़ अलग पड़ी थी, पास में चिलम,नींबू, नारियल और नमकीन भी पड़ा था। आशंका जताई जा रही है कि मामला तंत्र-मंत्र और नरबलि से जुड़ा है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले जांच शुरू की। वहीं इस सनसनीखेज मामले में घटनास्थल से 300 मीटर दूर घर में सो रहे पिता की भी मौत हो गई है। पुलिस अधीक्षक भी हर एंगल से मामले की जांच करने की बात कर रहे हैं।
एएसपी टीकमगढ़ सीताराम सत्तया ने बताया कि मृतक की पहचान 32 साल के अखिलेश कुशवाहा के रूप में की गई है जो शनिवार दोपहर तीन बजे दूध लेने के लिऐ निकला था। रविवार सुबह उसकी सिर कटी लाश गांव के पटुलिया बाबा के चबूतरे के पास मिली है। आसपास पड़ी संदिग्ध चीजों को देखते हुए पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है और मामले का जल्द खुलासा करेगी। चदेरा थाना पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए जतारा अस्पताल भेज दिया है।
वही दूसरी ओर मृतक अखिलेश के पिता गोला कुशवाहा कैंसर से पीड़ित थे। जिनका रविवार सुबह लगभग 4 बजे निधन हो गया था। अखिलेश की मां मानसिक रूप से कमजोर हैं। परिवार में अखिलेश के 4 साल और 17 साल के दो भाई भी हैं।
रविवार की शाम टीकमगढ़ के पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई ने खुद घटनास्थल का निरीक्षण किया और स्वीकार किया कि हां अखिलेश कुशवाहा की नरबलि दी गई है लेकिन पिता की मौत कैसे हुई, इसका खुलासा होना बाकी है। क्योंकि उसको कैंसर कहीं और नहीं पैर में था जिसका इलाज चल रहा था। उन्होंने कहा कि दोनों का एक साथ पोस्टमार्टम कराया गया है और पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है।
अभी इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि पिता की हत्या है या मौत और पुत्र की नरबलि क्यों दी गई है। उन्होंने कहा कि पुलिस दोनों मामलों की जांच कर रही है। शॉर्ट पीएम रिपोर्ट आने के बाद दोनों मामलों का खुलासा होगा।