मुरैना जिला अस्पताल में बड़ी कार्रवाई, मरीज के परिजन से मारपीट करने वाला सुरक्षा गार्ड हटाया
Saturday, Aug 09, 2025-02:45 PM (IST)

मुरैना: मध्यप्रदेश के मुरैना जिला अस्पताल में तैनात सुरक्षा गार्ड द्वारा एक अधेड़ व्यक्ति के साथ अस्पताल परिसर में मारपीट कर उसे जमीन पर घसीटते ले जाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अस्पताल के सिविल सर्जन ने उक्त सुरक्षा गार्ड को तत्काल हटाए जाने के निर्देश जारी किए हैं।
मानवता को शर्मसार करने वाली यह घटना बीते दो दिन पुरानी बतायी जा रही है। जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉक्टर गजेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि उन्होंने यह अमानवीय करतूत का वीडियो जब सोशल मीडिया पर देखा। उन्होंने शुक्रवार को सुरक्षा एजेंसी को एक नोटिस जारी कर मारपीट करने वाले उक्त दोनों सुरक्षा गार्ड को तत्काल हटाने के निर्देश जारी किए।
सिविल सर्जन तोमर ने घटना की जांच के लिए एक तीन सदस्यीय समिति के गठन करने के आदेश भी दिये। उन्होंने जांच रिपोर्ट आने के बाद कानूनी कार्यवाही की बात भी कही है। जानकारी के अनुसार अस्पताल परिसर में जिस व्यक्ति के साथ यह अमानवीय घटना घटी वह अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती एक मरीज का परिजन बताया जा रहा है।