इंदौर में अतिक्रमण के खिलाफ निगम की बड़ी कार्रवाई, सड़क और फूटपाथ से हटाए अवैध कब्जे

Monday, Jul 28, 2025-05:49 PM (IST)

इंदौर। (सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश के इंदौर में यातायात व्यवस्था को सुगम और सुचारू बनाने के उद्देश्य से नगर निगम के द्वारा अतिक्रमण के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। कलेक्टर के निर्देश पर सोमवार को नगर निगम की टीम ने रीगल चौराहे से सपना-संगीता रोड़ तक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए सड़क किनारे किए गए अतिक्रमण को हटाया गया। इस दौरान फूटपाथ घेरने वालों का भी सामान जब्त करते हुए जुर्माने की कार्रवाई की गई है।

PunjabKesariनगर निगम के अपर आयुक्त ने बताया की अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई फिलहाल 8 प्रमुख सड़कों पर की जा रही है और जल्द जी अन्य स्थानों पर भी अतिक्रमण हटाने के लिए प्रभावी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया है कि यातायात व्यवस्था को बाधित करने वाले किसी भी अतिक्रमण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। नगर निगम की इस कार्रवाई को लेकर कुछ दुकानदार और ठेला संचालकों ने विरोध भी किया लेकिन मौके पर मौजूद वरिष्ट अधिकारियों की सख्ती के बाद कार्रवाई लगातार जारी रही।

नगर निगम की इस कार्रवाई से जहां आम जनता को राहत मिलने की उम्मीद है, वहीं व्यापारियों में हलचल मच गई है। अधिकारियों ने दुकानदारों से अपील की है कि वे स्वेच्छा से अतिक्रमण हटाएं, ताकि भविष्य में कड़ी कार्रवाई से बचा जा सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News