देवास में बिजली कर्मचारी की करंट लगने से मौत, शव रखकर बैठे परिजन
Sunday, Jul 27, 2025-03:30 PM (IST)

देवास। (एहतेशाम कुरेशी): मध्य प्रदेश के देवास जिले की बागली तहसील के चापडा में कल 26 जुलाई को विद्युत मंडल के आउटसोर्स कर्मचारी महेंद्र सिंह दरबार की ड्यूटी के दौरान करंट लगने के कारण मौत हो गई थी। विद्युत मंडल की लापरवाही के कारण हुए हादसे को लेकर रविवार की सुबह परिजन और ग्रामीणों ने शव को इंदौर - बैतूल हाईवे मार्ग पर स्थित चापड़ा चौराहे पर रखकर विरोध प्रदर्शन किया एवं न्याय की मांग की गई। ग्रामीणों की मांग थी,कि विद्युत मंडल की लापरवाही से यह हादसा हुआ है,जिसमें युवक की मौत हुई है।
परिजनों को एक करोड़ की राहत राशि दी जाए तथा दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। क्योंकि मृतक के दो छोटे बच्चे भी हैं। प्रदर्शन के दौरान विघुत मंडल के डीई निमेष कुमार एवं तहसीलदार नीरज प्रजापत,थाना प्रभारी उपेंद्र नाहर द्वारा प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों से चर्चा कर उन्हें ठोस कार्रवाई का आश्वासन दिया गया।
साथ ही पीड़ित परिवार को राहत राशि व हर संभव मदद का भी आश्वासन दिया गया। जिसके कि बाद लगभग 2 घंटे के बाद परिजनों ने मृतक के शव को चौराहे से उठाकर अंतिम संस्कार के लिए ले गए इस दौरान चौराहे के चारों रोड पर वाहनों लंबी-लंबी कतारे भी लग गई।