बालोद में खेलते समय टेबल फैन की चपेट में आया मासूम, करंट लगने से हुई मौत
Wednesday, Jul 16, 2025-02:12 PM (IST)

बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में बुधवार को एक 5 साल के मासूम की करंट लगने से मौत हो गई है। यह घटना बालोद थाना क्षेत्र की है घटना सांकरा गांव की है, 5 साल का शिवम दुबे खेलते - खेलते टेबल फैन की चपेट में आ गया और उसे करंट लग गया था।
जिसके बाद शिवम बेहोश होकर गिर गया था तत्काल उसे परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
शिवम के पिता शैलेंद्र का कहना है कि करंट लगने के बाद तत्काल बच्चे को अस्पताल लेकर पहुंचे थे लेकिन उसकी मौत हो गई। शिवम का गांव के सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल में 1 महीने पहले ही एडमिशन दिलाया था।