शिवपुरी के करैरा में हादसा: मकान की छत गिरते ही मासूम की मौत, बहन घायल

Thursday, Aug 28, 2025-05:02 PM (IST)

शिवपुरी। (भूपेंद्र शर्मा): मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में करैरा थाना क्षेत्र के ग्राम सिल्लारपुर में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। गांव में एक आदिवासी परिवार के मकान की छत अचानक भरभराकर गिर गई, जिसकी चपेट में दो मासूम भाई-बहन आ गए। हादसे में तीन वर्षीय रिद्यांश की मौत हो गई, जबकि छह वर्षीय प्राची गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसका इलाज अस्पताल में जारी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम सिल्लारपुर निवासी रामगोपाल आदिवासी के मकान की छत अचानक गिर गई। छत के साथ आगे का छज्जा भी टूटकर नीचे आ गिरा। उसी समय घर में खेल रहे रिद्यांश (3) और प्राची (6) मलबे में दब गए। परिजनों ने तत्काल दोनों को करैरा अस्पताल पहुंचाया। 

PunjabKesariडॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में रिद्यांश को शिवपुरी जिला अस्पताल रेफर किया, जहां पहुंचने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया। वहीं, घायल प्राची का इलाज करैरा अस्पताल में जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News