स्कूल में बच्चों की थाली में परोसी गई फिनाइल, मौत के मुंह से लौटे 426 मासूम, शिक्षक ने की ये करतूत!
Tuesday, Aug 26, 2025-02:45 PM (IST)

सुकमा: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। छिंदगढ़ विकासखंड के पाकेला पोटाकेबिन में बच्चों के भोजन में कथित तौर पर फिनाइल मिलाने की कोशिश की गई। यह घटना शुक्रवार को सामने आई। लेकिन अधीक्षक की सतर्कता से बड़ा हादसा टल गया। अधीक्षक ने भोजन में असामान्य बदबू और गड़बड़ी को देखते ही तुरंत खाना बाहर फिंकवा दिया और इसकी सूचना अधिकारियों को दी। इस समय पर उठाए गए कदम से 426 बच्चों की जान बच गई।
बदले की भावना से की गई साजिश?
प्रारंभिक जांच में इस चौंकाने वाली घटना के पीछे एक शिक्षक पर आरोप लगाया गया है। बताया जा रहा है कि शिक्षक ने बदले की भावना से यह कृत्य किया। आरोपी शिक्षक और अन्य संदिग्धों पर कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
कलेक्टर ने गठित की जांच समिति
मामले की गंभीरता को देखते हुए सुकमा कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव ने तत्काल तीन सदस्यीय जांच समिति गठित की है। इस समिति में एसडीएम सूरज कश्यप, डीएमसी उमाशंकर तिवारी और एपीसी आशीष राम शामिल हैं। जांच टीम ने मौके पर पहुंचकर प्रारंभिक जांच शुरू कर दी है और संबंधित व्यक्तियों के बयान दर्ज कर रही है। कलेक्टर ध्रुव ने कहा कि ‘इस मामले को अत्यंत गंभीरता से लिया जा रहा है। दो दिनों के भीतर जांच रिपोर्ट आने के बाद दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी और दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। बच्चों की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है’
बाल सुरक्षा पर फिर उठे सवाल
इस घटना ने एक बार फिर आवासीय स्कूलों और पोटाकेबिन में बच्चों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। यदि अधीक्षक समय पर सजगता नहीं दिखाते तो यह घटना एक बड़े जनहानि में बदल सकती थी। प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।