राजगढ़ में बच्चों से भरी स्कूल बस पलटी, मची चीख पुकार
Monday, Aug 25, 2025-06:54 PM (IST)

राजगढ़ (धर्मराज) : सोमवार को राजगढ़ में एक बड़ा हादसा हो गया। जहां तलेन थाना क्षेत्र में बच्चों से भरी स्कूल बस पलट गई। हादसा जिले के पचौर-तलेन मार्ग पर चौमा गांव के पास हुआ। हादसे में 10 बच्चे घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए तलेन स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया गया है।
दरअसल, आदर्श पब्लिक स्कूल की बस बच्चों को लेकर जा रही थी। बताया जा रहा है कि बस तेज रफ्तार में थी। तभी अचानक गड्ढा आ गया। जिसकी वजह से बस पेड़ जा टकराई और पलट गई। स्कूल बस में 45 बच्चे सवार थे जिनमें से 10 दस बच्चों को मामूली चोट आई। वहीं एक बच्चे का सिर फूट गया। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए तलेन स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है। बस पलटते ही वहां चीख पुकार मच गई। आनन-फानन में बच्चों को बस में से निकाला गया और घायल बच्चों को प्राथमिक उपचार के लिए तलेन स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया।