भारी बारिश के कारण पुल के ऊपर पलटी यात्रियों से भरी बस, मच गई चीख पुकार
Thursday, Aug 21, 2025-08:24 PM (IST)

गुना (मिस्बाह नूर) : मध्य प्रदेश के गुना जिले में गुरुवार को एक बड़ा सड़क हादसा टल गया। गुना से फतेहगढ़ जा रही एक बस धरनावदा थाना क्षेत्र के झागर के पास भौंरा नदी पुल पर पानी के तेज बहाव में फंस गई। जैसे ही बस को निकालने की कोशिश की गई तो बस का एक पहिया पुल से नीचे उतर गया और बस पुल के बीचों बीच पलट गई। हादसे के कारण यात्रियों की जान पर संकट मंडरा गया। हालांकि बड़ी जनहानि होते होते बच गई।
सूचना मिलते ही झागर चौकी प्रभारी राजीव गौर अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने तुरंत रेस्क्यू अभियान चलाकर बस में सवार सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। यात्रियों में महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग भी शामिल थे।
रेस्क्यू के बाद ट्रैक्टर की मदद से बस को बाहर निकालने की कोशिश की गई, लेकिन पहिया नीचे लटक जाने के कारण बस पुल से नीचे गिर गई। हालांकि समय रहते यात्रियों को सुरक्षित निकाल लेने से एक बड़ी दुर्घटना टल गई। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि बारिश के मौसम में नदी नालों और पुलों पर बह रहे पानी से गुजरते समय सावधानी बरतें और अनावश्यक जोखिम न उठाएं।