MP Weather Update: 12 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, अगले 24 घंटे बेहद अहम
Thursday, Aug 21, 2025-12:00 PM (IST)

भोपाल। मध्य प्रदेश में एक बार फिर मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है। प्रदेश के कई इलाकों में लगातार झमाझम बारिश का दौर जारी है। राजधानी भोपाल में भी गुरुवार सुबह से आसमान में बादल छाए हुए हैं और रात में भी बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि प्रदेश में एक मजबूत सिस्टम सक्रिय है, जिसकी वजह से अगले 24 घंटों में कई जिलों में भारी वर्षा होने की संभावना है।
इन जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट
मौसम विभाग ने गुरुवार को 12 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। इनमें नीमच, मंदसौर, आगर-मालवा, राजगढ़, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, श्योपुर, उमरिया, शहडोल, डिंडौरी और अनूपपुर शामिल हैं। इन इलाकों में 2 से 4 इंच तक बारिश होने का अनुमान है।
बाकी जिलों में भी बरसात की संभावना
प्रदेश के बाकी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की उम्मीद जताई गई है। आंकड़ों के मुताबिक, अब तक मध्य प्रदेश में औसतन 32.4 इंच बारिश हो चुकी है, जो सामान्य से करीब 87% ज्यादा है। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि 22 और 23 अगस्त को भी कई जिलों में तेज बारिश की स्थिति बन सकती है।
रतलाम में सबसे ज्यादा पानी
बुधवार को रतलाम जिले में सबसे ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई, जहां सिर्फ 9 घंटे में लगभग 3 इंच पानी गिरा, जिससे निचले इलाकों में पानी भर गया। दमोह में भी करीब ढाई इंच बारिश दर्ज हुई। इसके अलावा इंदौर, ग्वालियर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, भोपाल, नरसिंहपुर, उज्जैन, बैतूल, रीवा, सागर, सतना, सीधी, देवास, विदिशा, जबलपुर, छतरपुर, आगर-मालवा, शाजापुर, नर्मदापुरम, छिंदवाड़ा, बालाघाट और टीकमगढ़ जैसे जिलों में भी कहीं तेज तो कहीं हल्की फुहारें पड़ीं।
क्यों बढ़ी बारिश की गतिविधियां
मौसम विभाग के अनुसार, बैतूल से लेकर मंडला तक मानसून ट्रफ सक्रिय है, जबकि प्रदेश में दो अलग-अलग साइक्लोनिक सर्कुलेशन भी बने हुए हैं। इन सिस्टम्स की वजह से आने वाले कुछ दिनों तक मध्य प्रदेश में बारिश का सिलसिला जारी रहने की संभावना है।