सीधी में आधी रात को बस हादसा, गहरी नींद मे सो रहे यात्रियों में मची चीख पुकार
Saturday, Aug 16, 2025-11:23 AM (IST)

सीधी। (सूरज शुक्ला): 15 अगस्त की बीती रात करीब 2 बजे रीवा से सिंगरौली जा रही राधा बल्लभ बस हादसे का शिकार हो गई। जिसमें बैठे एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए। बस में घायलों से बात करने पर जानकारी प्राप्त हुईं कि यात्री रीवा से सिंगरौली राधा बल्लभ बस से जा रहे थे एवं गहरी नींद मे थे। रात करीब 2 बजे के आस पास अचानक यात्री अपनी जगह से इधर उधर गिर गए।
कुछ देर तक किसी को कुछ समझ नहीं आया कि क्या हो गया। बाद में समझ में आया कि बस पलट गई है एवं सब डर के कारण बचाव के लिए चीखने लगे इस हादसे में कई यात्री घायल हो गए हैं।
हादसे के बाद एम्बुलेंस के माध्यम से यात्रियों को जिला अस्पताल सीधी लाया गया जहाँ उपचार जारी है। कुछ लोगो की स्थित गंभीर होने के कारण उन्हें आज सुबह रीवा रेफर किया गया।