छिंदवाड़ा में मॉल की लिफ्ट गिरने से बड़ा हादसा: 11 लोग जख्मी, 5 की हालत नाजुक, मौके पर मचा हड़कंप

Friday, Aug 08, 2025-11:23 AM (IST)

छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले से एक चिंताजनक घटना सामने आई है। शहर के लालबाग इलाके में स्थित वीटू (V2) शॉपिंग मॉल में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब मॉल की लिफ्ट अचानक नीचे गिर गई। इस हादसे में 11 लोग घायल हो गए, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, लिफ्ट का वायर अचानक टूट गया, जिससे लिफ्ट तेजी से नीचे आ गिरी। जोरदार धमाके के साथ हुए इस हादसे में पांच लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। घायलों को मौके से निकालकर तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां सभी का इलाज जारी है।

घटना के बाद मॉल में भगदड़ जैसे हालात बन गए। चीख-पुकार और अफरा-तफरी के बीच लोग एक-दूसरे को संभालते नजर आए। सूचना मिलने पर कोतवाली थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को बाहर निकाला जा चुका था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि लिफ्ट के वायर टूटने की वजह तकनीकी खराबी थी या रखरखाव में लापरवाही।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News