ट्रेन के चलते ही पटरी पर लेटा शख्स, सिर और धड़ अलग होने से स्टेशन पर मचा हड़कंप
Friday, Aug 01, 2025-01:31 PM (IST)

भिंड। मध्य प्रदेश के भिंड रेलवे स्टेशन पर गुरुवार शाम एक व्यक्ति ने इटावा-कोटा पैसेंजर ट्रेन के नीचे आकर जान दे दी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, वह काफी देर से प्लेटफॉर्म पर टहल रहा था। ट्रेन के चलने के कुछ ही पल बाद वह अचानक पटरी पर लेट गया। ट्रेन गुजरने से उसका सिर और धड़ अलग हो गया और मौके पर ही मौत हो गई।
मृतक की पहचान मनेपुरा गांव निवासी 45 वर्षीय राजीव जोशी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि वह लंबे समय से पारिवारिक दिक्कतों के चलते मानसिक तनाव में था।रेलवे पुलिस थाना प्रभारी प्रीतम सिंह भदौरिया के अनुसार, राजीव शाम करीब साढ़े तीन बजे घर से निकले थे। वह एक घंटे तक स्टेशन पर बैठे रहे। ट्रेन आने पर पहले उसमें चढ़े और फिर दूसरी ओर उतर गए। थोड़ी देर बाद ट्रेन के चलने पर उन्होंने खुद को ट्रैक पर लिटा लिया।
घटना के बाद रेलवे स्टेशन पर हड़कंप मच गया। आरपीएफ और जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। मृतक के पास से आधार कार्ड मिला जिससे उनकी पहचान हुई। भाई दीपक जोशी ने बताया कि राजीव बिना कुछ कहे घर से निकले थे। उन्हें बाद में जीआरपी से हादसे की सूचना मिली। पुलिस ने मामला दर्ज कर आत्महत्या के कारणों की जांच शुरू कर दी है।