(video) ट्रेन में चढ़ते समय फिसला पैर, RPF जवान ने बचाई जान, महाकाल के दर्शन करके लौटा था यात्री

Wednesday, Jul 23, 2025-04:59 PM (IST)

उज्जैन (विशाल सिंह) : उज्जैन रेलवे स्टेशन पर एक बड़ा हादसा होते होते टल गया। जहां चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश में एक यात्री बाल-बाल बचा। घटना के समय ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ के सहायक उप निरीक्षक शिवसिंह बघेल ने सूझबूझ और तत्परता दिखाते हुए दौड़कर उन्हें समय रहते खींच लिया और उनकी जान बचा ली।

जानकारी के मुताबिक, फरीदाबाद के रहने वाले 47 वर्षीय धर्मवीर महाकाल दर्शन के लिए उज्जैन आए थे। वापसी के लिए वे उज्जैन रेलवे स्टेशन प्लेटफॉर्म-1 पर हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस पकड़ने पहुंचे। इतने में ट्रेन चल पड़ी। उन्होंने दौड़कर चढ़ने की कोशिश की। इसी दौरान उनका पैर फिसल गया और वह ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच गिरने लगे। उसी वक्त ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ के सहायक उप निरीक्षक शिव सिंह बघेल ने बिना देरी किए दौड़कर उन्हें खींच लिया और उनकी जान बचा ली। पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज मंगलवार को सामने आया है, जिसमें जवान की बहादुरी स्पष्ट नजर आती है। भीड़ के बीच इस तरह की सतर्कता से एक बड़ा हादसा टल गया। धर्मवीर सुरक्षित हैं और लोगों ने जवान की प्रशंसा की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News