छिंदवाड़ा : नदी में नहाने के दौरान दर्दनाक हादसा, डूबने से दो दोस्तों की मौत

Thursday, Jul 31, 2025-06:27 PM (IST)

छिंदवाड़ा (साहुल सिंह) : छिंदवाड़ा के कोतवाली थाना कोलाढाना बोदरी नदी में नहाने गये 6 दोस्तों में दो की नहाने के दौरान डूबने से मौत हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर एसडीआरएफ पुलिस एवं प्रशासन की टीम पहुंची। जहां कड़ी मशक्कत के बाद दोनों मासूमों के शवों को नदी से बाहर निकाल लिया गया। इस घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।

कोतवाली थाना प्रभारी आशीष धुर्वे ने बताया कि गुरुवार दोपहर गुलाबरा क्षेत्र के 6 दोस्त कोलाढाना में स्थित बोदरी नदी (नाले) में नहाने गये थे। इस दौरान सभी दोस्त नदी में उतरकर नहाने लगे। इसी दौरान देखते ही देखते दो बच्चे नहाते नहाते सिवरेज पाइंट के तेज बहाव में फस गए और डूबने लगे। जब अन्य चार दोस्तों ने उन्हें डूबता देखा तो शोर मचाना शुरू कर दिया। शोर शराबे की आवाज सुनकर स्थानीय लोग भी मौके पर पहुंच गये और डूब रहे बच्चों को बचाने का प्रयास करने लगे।

PunjabKesari

लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। तत्काल इसकी सूचना पुलिस प्रशासन को दी गई। मौके पर पहुंचकर प्रशासन ने एसडीआरएफ की टीम के साथ रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। कुछ देर की कड़ी मशक्कत के बाद दोनों मासूमों जिसमें देव उर्फ देशात पिता राजकुमार चौरसिया उम्र 15 वर्ष और फनी पिता बीए वर्मा उम्र 14 वर्ष निवासी गुलाबरा के शव बाहर निकाले गए। घटना की जानकारी लगते ही क्षेत्र में मातम पसर गया। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के बाद दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

नहीं थे सुरक्षा के कोई इंतजाम

बारिश का मौसम इन दिनों पूरे सवाब पर है बीते चार दिनों से लगातार जिले में बारिश हो रही है। लगातार हो रही बारिश से नदी नाले उफान पर चल रहे हैं। लेकिन उसके बाद भी स्थानीय प्रशासन इस ओर गंभीर नहीं है। इस घटना के बाद क्षेत्रवासियों ने प्रशासन की अनदेखी पर नाराजगी व्यक्त की है। स्थानीय लोगों का कहना है कि हर वर्ष ये नदी बारिश के मौसम में उफान में होती है। उसके बाद भी प्रशासन द्वारा इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जाता है। अनेकों बार इस क्षेत्र की जानकारी जिला प्रशासन को देने के बाद भी इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जाता है। इसी का नतीजा है कि दो मासूमों ने अपनी जान गवा दी।

PunjabKesari

सूचना मिलते ही अलर्ट प्रशासन

गुरुवार को बोदरी नदी में हुए दर्दनाक हादसे में दो मासूमों के डूबने की जानकारी जैसे ही प्रशासन को मिली तुरंत एसडीएम सुधीर जैन, कोतवाली थाना निरीक्षक आशीष धुर्वे, एसडीआरएफ कमांडर एवं उनकी टीम मौके पर पहुंची। तत्काल स्थानीय लोगों की मदद से दोनों मासूमों का रेस्क्यू शुरू किया गया। लेकिन जब तक बहुत देर हो चुकी थी दोनों मासूम मौत के काल में समा चुके थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News