खंडवा में नदी में नहाने गया युवक डूबा, तलाश जारी
Wednesday, Jul 23, 2025-03:49 PM (IST)

खंडवा। (मुश्ताक मंसूरी): मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में गणगौर घाट स्नान के दौरान एक युवक डूब गया, घटना के बाद कोतवाली पुलिस व एसडीआरएफ की टीम युवक की तलाश कर रही है। दरअसल घटना बुधवार सुबह करीब 11 बजे की बताई जा रही है, शहर के गणगौर घाट पर छनेरा का रहने वाला युवक टपालचाल क्षेत्र में हो रहे रिश्तेदार के दसवें के कार्यक्रम में शामिल होने आया था। नहाने के दौरान वह गहरे पानी में चला गया और डूब गया। फिलहाल SDRF और गोताखोरों की टीम तलाश में जुटी हुई है।
कोतवाली पुलिस ने बताया, अजय पिता रमेश (उम्र 22 वर्ष) निवासी छनेरा गमी कार्यक्रम के बाद कुछ लोगों के साथ गणगौर घाट पर आबना नदी में नहाने उतरा था। इसी दौरान अजय गहरे पानी में चला गया और डूब गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, अजय को डूबते हुए देखा गया, लेकिन गहराई अधिक होने के कारण कोई उसे नहीं बचा सका। घटना की जानकारी तुरंत थाना कोतवाली पुलिस को दी गई। पुलिस दोपहर 12 बजे मौके पर पहुंची और रेस्क्यू टीम को बुलाया। घटना के बाद से एसडीआरएफ की टीम सर्चिंग ऑपरेशन कर रही है, 5 घंटे बीत जाने तक भी युवक का पता नहीं लग पाया।