बुधनी की सुरई नदी में नहाने गया परिवार डूबा, पति - पत्नी और बच्चे की रेस्क्यू टीम कर रही तलाश
Monday, Jul 14, 2025-11:35 AM (IST)

बुधनी। (अमित शर्मा): मध्य प्रदेश के बुधनी विधानसभा के रेहटी थाना अंतर्गत ग्राम सुरई की सोलवी नदी से एक घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि नदी में नहाने आए एक ही परिवार के तीन सदस्य – पति, पत्नी और एक ढाई साल का बच्चा नदी के तेज बहाव में बह गए हैं, हादसे के वक्त यह परिवार नदी में नहाने गया था।
लेकिन बरसात के चलते नदी का जलस्तर बहुत तेजी से बढ़ गया था और बहाव तेज होने की वजह से तीनों गहरे पानी में बह गए। वहीं पुलिस टीम मौके पर मौजूद है और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। देखा जाए तो प्रशासन और पुलिस लगातार लोगों से अपील कर रही है, कि बारिश के मौसम में नदियों और नालों से दूर रहें, क्योंकि जल स्तर कभी भी खतरनाक हो सकता है।