ज्वेलरी नहीं दिलाने पर ASI पति पर टीचर पत्नी ने किया चाकू से हमला, फिर की जोरदार पिटाई!
Saturday, Dec 06, 2025-03:58 PM (IST)
अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में एक हैरान कर देने वाली घरेलू हिंसा की घटना सामने आई है। यहां एक प्राइवेट स्कूल की महिला टीचर ने अपने ASI पति की जमकर पिटाई कर दी। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि पति नशे में पत्नी और बेटी से लगातार मारपीट करता था।
ASI पति घायल, चेहरे, गले और हाथों में आई चोटें
सूत्रों के अनुसार, बलरामपुर SP कार्यालय के शिकायत शाखा में पदस्थ एएसआई प्रशांत कुमार प्रकाश शुक्रवार रात शराब पीकर घर पहुंचा। इसके बाद वह पत्नी और बेटी से विवाद करने लगा। उसने अपनी बेटी को थप्पड़ जड़ दिए, जिसके बाद लंबे समय से प्रताड़ना झेल रही पत्नी प्रियंका का सब्र टूटा और उसने पति की जमकर पिटाई कर दी।
ASI प्रशांत के चेहरे, सिर, गले और हाथों में चोटें आई हैं। घायल पति ने मीडिया को खुद अपनी तस्वीरें भेजकर घटना की जानकारी दी।
पति का आरोप
"पत्नी ने ज्वेलरी नहीं दिलाने पर हमला किया" प्रशांत का कहना है कि वह सो रहा था, तभी पत्नी प्रियंका ने ज्वेलरी को लेकर विवाद करते हुए चाकू से हमला कर दिया।
पत्नी का आरोप
"बेटी को पीट रहा था, इसलिए मारना पड़ा" प्रियंका प्रकाश ने बताया कि पति प्रशांत हमेशा शराब पीकर गाली-गलौज और मारपीट करता है। घटना वाले दिन भी वह बेटी को पीट रहा था, इसलिए उन्होंने हाथ उठाया। प्रियंका ने स्पष्ट किया कि फिलहाल उन्होंने थाने में कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई है।
बैकग्राउंड
प्रशांत कुमार प्रकाश को पिता के निधन पर अनुकंपा नियुक्ति मिली थी।
शराबखोरी और रवैये की शिकायतों के बाद उन्हें सरगुजा IG कार्यालय से हटाकर बलरामपुर भेजा गया था। उनकी पत्नी प्रियंका अंबिकापुर के एक बड़े निजी स्कूल में शिक्षिका हैं।

