चाकलेट और कुरकुरे का लालच देकर रिश्तेदारों ने ही 5 साल की बच्ची से किया पाप, जब बच्ची दर्द से कहराई तो परिजनों को चला पता

Friday, Dec 05, 2025-05:36 PM (IST)

हरदा (राकेश खरका): हरदा से मानवता को शर्मशार करने वाला मामला सामने आया है। 5 साल की मासूम बच्ची के साथ दरिंदगी की गई है।  मासूम  के माता पिता पहले तो उसके साथ हुई घटना समझ नहीं पाए लेकिन जब समझ में आया तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई ।

हैवानियत की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई ओर बच्ची को उपचार के लिए ले जाया गया। इस संगीन वारदात पर पुलिस फौरन हरकत में आई और  कुछ ही घंटों बाद मुख्य आरोपी को दबोच लिया। रात भर की मशक्कत के बाद दूसरे आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया

मासूम को कुरकुरे और चॉकलेट देने के बहाने से घर पर बुलाया

जानकारी के मुताबिक जिले के छीपाबड़ थाना क्षेत्र के आदिवासी अंचल के एक गांव में 6 साल की मासूम बच्ची के साथ दरिंदगी की गई है। आरोपियों ने मासूम को कुरकुरे और चॉकलेट देने के बहाने से घर पर बुलाया और फिर उसके साथ ज्यादती की।

जब मासूम को असहनीय पीड़ा हुई तो घरवालों को चला पता

पहले तो बच्ची के साथ हैवानियत को भोले भाले आदिवासी परिजन ही नहीं पाए। कई दिन निकल गए लेकिन जब मासूम दर्द से कराहती रही और असहनीय पीड़ा हुई तो घर वालों ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को इसकी जानकारी दी। तब जाकर पता चला और घरवालों के रौंगटे खड़े हो गए।

मामला पुलिस तक पहुंचा, पीड़ित बच्ची को मां आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के साथ लेकर थाने पहुचे।  थाने से मासूम को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।  प्राथमिक उपचार के बाद बच्ची को हरदा रेफर किया गया है।बच्ची की  स्थिति ठीक है और उसका उपचार किया जा रहा है।

आरोपियो को पकड़ने के लिए पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए 10 टीमों का गठन किया गया और कुछ ही घंटों में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।  आरोपी पीड़ित बच्ची के ही परिवार के रिश्तेदार बताए जा रहे है। लिहाजा इस घटना के बाद सनसनी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News