नदी में डूबने से दो नाबालिग बच्चों की मौत, गांव में पसरा मातम

Friday, Jul 11, 2025-08:40 PM (IST)

गुना (मिस्बाह नूर) : गुना जिले की कुंभराज तहसील के ग्राम पंचायत खैजरारामा गांव में गुरुवार शाम एक हृदय विदारक घटना में दो नाबालिग बच्चों की नदी में डूबने से मौत हो गई। मृतकों की पहचान लल्लू बैरागी (पुत्र ईश्वर बैरागी) और कबीर मीना (पुत्र मनीष मीना) के रूप में हुई है, जिससे पूरे गांव में शोक का माहौल है।

PunjabKesari

जानकारी के अनुसार, गुरुवार शाम करीब 6 बजे दोनों बच्चे गांव के पास स्थित नदी में नहाने गए थे। बताया जा रहा है कि नहाते समय वे गहरे पानी में चले गए और डूब गए। जब काफी समय तक बच्चे घर नहीं लौटे, तो चिंतित परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की। नदी किनारे बच्चों के कपड़े मिलने के बाद ग्रामीणों ने सघन खोजबीन अभियान चलाया। मछली पकडऩे वाले जाल की मदद से रात करीब 9:30 बजे दोनों बच्चों के शव नदी से बाहर निकाले गए। तत्काल एंबुलेंस की सहायता से दोनों को कुंभराज अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस घटना से पूरे क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News