खरगोन में अंतिम संस्कार में आया व्यक्ति नर्मदा नदी में नहाने के दौरान डूबा, हुई मौत

Wednesday, Jul 16, 2025-06:47 PM (IST)

खरगोन। (रामेश्वर बड़ोले): बड़वाह से तीन किमी दूर नावघाट खेड़ी स्थित मोरटक्का पुल के पास छोटी पारस खेड़ी निवासी सीताराम पवार कि नर्मदा नदी में डूबने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि 45 वर्षीय सीताराम रिश्तेदार के अंतिम संस्कार मे नर्मदा आया था। तभी स्नान के दौरान डूबने से मौत हो गई। सूचना मिलते ही गोताखोरों ने शव को बाहर निकाला। पोस्टमार्टम के लिए शव को बड़वाह शासकीय अस्पताल लाया गया। 

जानकारी के अनुसार पडाली खुर्द पंचायत के ग्राम छोटी पारसखेड़ी निवासी सीताराम पिता हरेसिंह (45) बुधवार को बरझर निवासी बुजुर्ग महिला के अंतिम संस्कार के लिए मुक्तिधाम नावघाट खेड़ी आया था। जहां अंतिम संस्कार के बाद सभी मोरटक्का पुल के पास स्नान कर रहे थे। तभी अचानक सीताराम गहरे पानी मे चले गया।   

PunjabKesariचिल्लाने कि आवाज सुनकर लोगों ने बचाने का प्रयास भी किया,लेकिन ज़ब तक वह डूब गए थे। गौतखोरो कि मदद से उन्हें बाहर निकाला गया। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची। पोस्टमार्टम के लिए बड़वाह सिविल अस्पताल लाया गया। खबर लगते ही अस्पताल में रिश्तेदारों कि भीड़ एकत्रित हो गई। मृतक के चार बेटे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News