ओंकारेश्वर में नर्मदा स्नान के दौरान इंजीनियर डूबा, तलाश जारी
Sunday, Aug 17, 2025-07:16 PM (IST)

खंडवा। (मुश्ताक मंसूरी): मध्य प्रदेश के ओंकारेश्वर तीर्थ नगरी में रविवार को एक और हादसा हो गया। इंदौर से अपने दोस्तों के साथ दर्शन के लिए आए एक इंजीनियर की नर्मदा स्नान के दौरान डूबने से मौत हो गई। नागर घाट पर चट्टानों के पास स्नान करते समय वह गहरे पानी में चला गया, जिसके बाद से उसकी तलाश जारी है।
जानकारी के अनुसार, इंदौर निवासी इंजीनियर रामकृष्ण बिरला अपने चार दोस्तों के साथ ओंकारेश्वर आए थे। चार महीने बाद उनकी शादी होने वाली थी। वे अपने परिवार के इकलौते पुत्र थे। रामकृष्ण मूलतः खरगोन जिले के भूलगांव के रहने वाले थे और इंदौर में रहकर इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी कर अपने करियर की शुरुआत करने वाले थे। इस हादसे से परिवार गहरे सदमे में है।
गोताखोर अमन चौहान, आकाश वर्मा और युवराज ने युवक को बचाने के लिए डुबकियां लगाईं, लेकिन तेज बहाव और गहराई के कारण उसे नहीं निकाल पाए। फिलहाल उसकी तलाश की जा रही है।प्रशासन की ओर से नर्मदा में बढ़ते जलस्तर और तेज बहाव को लेकर लगातार चेतावनियां जारी की जा रही हैं, बावजूद इसके श्रद्धालु गहरे पानी और चट्टानों पर जाकर स्नान कर रहे हैं। इस घटना ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।