रक्षा बंधन पर इंजिनियर ने पिया जहर, उपचार के दौरान मौत
Monday, Aug 11, 2025-02:42 PM (IST)

खंडवा (मुश्ताक मंसूरी) : मध्य प्रदेश के खंडवा में रक्षा बंधन पर काम से छुट्टी लेकर घर आए इंजिनियर ने जहर खा लिया जिससे उसकी मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई। घटना खंडवा जिले के पंधाना थाना क्षेत्र के ग्राम पावई खुर्द की बताई जा रही है। मृतक युवक के परिजन लोकेंद्र असलकर ने बताया कि बलिराम पिता जसराम 28 वर्ष इंजीनियरिंग की पढ़ाई के बाद गुजरात में जॉब करता था, रक्षा बंधन की छुट्टी लेकर घर आया था।
रविवार शाम 5 बजे उसने जहर पी लिया और अपने घर मोबाइल से सूचना भी दी। परिजन आनन फानन में पंधाना अस्पताल लेकर पहुंचे। हालत नाजुक होने से बलिराम को जिला अस्पताल रेफर किया। जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। घटना के बाद परिवार में मातम पसर गया है। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला विवेचना में लिया है।