रक्षा बंधन से पहले भाई की मौत...सोते हुए मजदूर को सांप ने डसा, घर में छाया मातम

Friday, Aug 08, 2025-01:00 PM (IST)

पन्ना (टाइगर खान) : जहां एक ओर पूरा देश रक्षाबंधन की तैयारियों में जुटा है, वहीं पन्ना जिले के एक गांव में एक परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। त्योहार से ठीक पहले एक बहन की कलाई सूनी हो गई, जब उसके भाई की सोते समय जहरीले सांप के डसने से मौत हो गई। इस हृदय विदारक घटना के बाद पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है, और पीड़ित परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है। घटना गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात की है। चौपड़ा निवासी बेटू लाल आदिवासी जो मजदूरी करके अपने परिवार का पेट पालता था, अपने घर में सो रहा था। रात के गहरे अंधेरे में, एक जहरीले सांप ने उसे डस लिया। जब उसे बेचैनी महसूस हुई और उसने मदद के लिए आवाज लगाई, तब तक बहुत देर हो चुकी थी। परिवार के लोग उसे आनन-फानन में अस्पताल ले गए, लेकिन जहर पूरे शरीर में फैल चुका था। डॉक्टरों के तमाम प्रयासों के बावजूद, उसे बचाया नहीं जा सका और इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गई।

PunjabKesari

बता दें कि जैसे ही उसकी मौत की खबर गांव में पहुंची, मातम छा गया। परिवार के सदस्य, खासकर उसकी बहन, का रो-रो कर बुरा हाल है। वह बार-बार बस यही कह रही थी कि "मेरे भाई को मेरे राखी बांधने से पहले ही कौन ले गया?" उसकी यह मार्मिक पुकार सुनकर अस्पताल स्टाप सहित आस-पास के लोगों तक की आंखें नम हो गईं। वही पुलिस ने पंचनामा कार्यवाही उपरांत मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News