सीधी में 5 फीट लंबे सांप ने मचाया आतंक, अब तक खा चुका है 50 मुर्गियां, वन विभाग ने किया रेस्क्यू
Monday, Jul 28, 2025-07:06 PM (IST)

सीधी। (सूरज शुक्ला): मध्य प्रदेश के सीधी जिले के रामपुर नैकिन जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पैपखरा में पिछले दो दिनों से ग्रामीणों को परेशान कर रहा एक विशाल अजगर आखिरकार सोमवार को वन विभाग की टीम के हत्थे चढ़ गया। लगभग 5 फीट लंबा यह अजगर कई दिनों से गांव में आतंक का कारण बना हुआ था। रामू कोल के घर में घुसा यह विशालकाय सांप अब तक गांव की करीब 50 मुर्गियों को निगल चुका था।
गांव के लोगों ने शनिवार को पहली बार इसे प्रशांत कोल के घर के आसपास देखा था, जिसके बाद से यह इधर-उधर छिपता रहा। लेकिन जब मुर्गियों का लगातार गायब होना शुरू हुआ तो लोगों को शक हुआ कि कहीं कोई बड़ा जानवर गांव में घुसा है। सोमवार दोपहर 2 बजे यह रामु कोल के घर के अंदर मिला, जहां से वन विभाग की टीम ने सावधानीपूर्वक इसका रेस्क्यू किया।
वनपाल पंकज मिश्रा ने बताया कि यह पाइथन जहरीला नहीं होता लेकिन अपने से पांच गुना बड़े जीव को भी निगलने की क्षमता रखता है। यही वजह है कि यह बच्चों, पालतू जानवरों और घरेलू पक्षियों के लिए खतरनाक साबित हो सकता है। रेस्क्यू के दौरान इस पाइथन ने एक जिंदा मुर्गी को अपने पेट से वापस उगल दिया, जिससे साफ हुआ कि यह पिछले कुछ दिनों से गांव में ही सक्रिय था।
ग्रामीणों की सूझबूझ और वन विभाग की तत्परता से यह हादसा टल गया। मिश्रा ने बताया कि इस तरह के जीव अगर किसी को दिखें, तो तुरंत वन विभाग के कंट्रोल रूम को सूचना दें ताकि जानमाल का नुकसान रोका जा सके। रेस्क्यू के बाद अजगर को सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया। ग्रामीणों ने राहत की सांस ली और वन विभाग का आभार व्यक्त किया।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
जबलपुर में बरेला शराब दुकान पर एक के बाद एक गंभीर आरोप, आबकारी विभाग की कार्रवाई को लेकर मच गया बवाल
