मंदसौर में बारिश का कहर, भानपुरा में बाढ़ जैसे हालात, प्रशासन ने चलाया रेस्क्यू अभियान

Friday, Jul 18, 2025-01:26 PM (IST)

मंदसौर। (शाहरुख मिर्जा): मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले के भानपुरा क्षेत्र के कई गांवों में भारी बारिश के चलते हालात बेहद गंभीर हो गए हैं। लगातार हो रही बारिश के कारण कई स्थानों पर बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं और पानी लोगों के घरों में घुस गया है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन की कई टीमें मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान चलाया गया। 

खास तौर पर ओसरना गांव में हालात काफी बिगड़ गए, जहाँ प्रशासन ने रस्सियों की मदद से लोगों को घरों से बाहर निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाया है। नदी-नालों में भी पानी का तेज बहाव देखा गया, जिसके चलते प्रशासन ने सतर्कता बरतते हुए कई स्थानों पर आवागमन पूरी तरह बंद कर दिया है।

PunjabKesariताकि किसी भी प्रकार की दुर्घटना से बचा जा सके। प्रशासन लोगों से अपील कर रहा है कि वे सुरक्षित स्थानों पर रहें और किसी भी आपात स्थिति में प्रशासन से संपर्क करें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News