धार में बारिश का कहर, घर की दीवार गिरने से नवजात की मौत, पिता घायल

Thursday, Jul 17, 2025-12:58 PM (IST)

धार : मध्यप्रदेश के धार जिले में भारी बारिश के बाद एक निर्माणाधीन मकान की दीवार गिरने से दो महीने की बच्ची की मौत हो गई और उसके पिता घायल हो गए। स्थानीय पुलिस थाना अधिकारी ओम प्रकाश अहीर ने बताया कि घटना बुधवार आधी रात के बाद दो बजे पीथमपुर कस्बे की है। जहां एक मकान में निर्माण कार्य किया जा रहा था। उन्होंने बताया कि रुक-रुककर हो रही भारी बारिश के कारण तीसरी मंजिल की दीवार गई। उन्होंने बताया कि जिस जगह दीवार गिरी वहां दो माह की बच्ची अपने माता-पिता के साथ सो रही थी।

अधिकारी ने बताया कि घटना में बच्ची साक्षी और उसके पिता दशरथ घायल हो गए। उन्होंने बताया कि दोनों को एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां बच्ची को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि उसके पिता का उपचार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और घटना की जांच कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News