पन्ना में बंदरों का आतंक, शरारती बंदर को फॉरेस्ट टीम ने किया रेस्क्यू
Saturday, Jul 26, 2025-11:11 AM (IST)

पन्ना। (टाइगर खान): मध्य प्रदेश के पन्ना नगर के धाम मोहल्ला में लगभग चार दिनों से आतंक फैला रहे एक शरारती बंदर को स्थानीय लोगों की सूचना पर शुक्रवार की दोपहर फॉरेस्ट टीम के द्वारा रेस्क्यू कर सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया है। इस मामले के संबंध में बताया गया है कि पन्ना नगर के पुराना पन्ना बीडी कॉलोनी क्षेत्र में लगभग 2 माह से बंदरों के आतंक की वजह से यहां के लोग परेशान थे।
लेकिन एक बंदर विगत चार दिनों से पन्ना नगर के धाम मोहल्ला में पहुंचकर लोगों की परेशानी का कारण बना हुआ था। हालांकि अभी तक इस बंदर ने किसी को क्षति नहीं पहुंचाई थी।
लेकिन लोगों को देखते ही उनके पीछे भागने लगता था, जिससे लोग भयभीत थे। इसलिए किसी घटना से पहले ही फॉरेस्ट टीम के द्वारा रेस्क्यू कर इस बंदर को जंगल में ले जाकर छोड़ दिया गया है।