MP की वोटर लिस्ट में बॉलीवुड एंट्री! SIR टीम हैरान - शाहरुख, सनी और करिश्मा के नाम दर्ज
Thursday, Nov 27, 2025-11:05 AM (IST)
आगर मालवा। मध्य प्रदेश के आगर नगर में SIR (Special Intensive Revision) सर्वे के दौरान एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां पारदी समुदाय के दो वार्डों में बच्चों का नामकरण फिल्मी अभिनेताओं और मशहूर हस्तियों के नाम पर रखने की परंपरा वर्षों से चली आ रही है। सुपरहिट फिल्म या लोकप्रिय अभिनेता के दौर में किसी बच्चे का जन्म हो जाए, तो उसका नाम उसी अभिनेता पर रख दिया जाता है। इसी कारण मतदाता सूची में शाहरुख खान, सनी देओल, करिश्मा कपूर जैसे नाम दर्ज मिले हैं।
वार्ड 1 और 2 में रहने वाले करीब 700 पारदी समुदाय के लोगों में से 500 मतदाता हैं। यहां कई बार पिता और पुत्र के नाम अलग धर्मों जैसे दिखाई देते हैं—पुत्र का नाम हिंदू जैसा तो पिता का मुस्लिम; कहीं पुत्र का नाम ईसाई जैसा जबकि परिवार मुस्लिम या हिंदू। यह अनोखी परंपरा अब SIR सर्वे के लिए बड़ी चुनौती बन गई है।
दस्तावेजों की भारी कमी
एसडीएम एवं रजिस्ट्रीकरण अधिकारी मिलिंद ढोके के अनुसार, इन वार्डों में नामों की जटिलता और पहचान संबंधी दस्तावेजों की कमी के कारण सर्वे में मुश्किलें आ रही हैं। समुदाय में शिक्षा का स्तर भी बेहद कम है, कई लोग निरक्षर हैं, जिससे फॉर्म भरने की प्रक्रिया स्वयं नहीं कर पा रहे। ऐसे में पूरा कार्य BLO टीम के भरोसे चल रहा है।
नामों की ‘फिल्मी दुनिया’ में उलझा सर्वे
पहचान सत्यापन, नामों का मिलान और दस्तावेजों की कमी की वजह से सर्वे टीम को बार-बार सत्यापन करना पड़ रहा है। यह अनोखी परंपरा अब वोटर लिस्ट संशोधन के दौरान एक बड़ी ‘फिल्मी चुनौती’ बनकर सामने आई है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
SIR में लापरवाही बरतने वालों पर कलेक्टर का सख्त एक्शन, 50 से ज्यादा BLO और सुपरवाइजरों को भेजा नोटिस

