मतदाता सूची के SIR काम में लगे सरकारी दल पर शराबियों ने किया पथराव, BLO सहित दो अधिकारी घायल

Wednesday, Nov 19, 2025-09:46 PM (IST)

(डेस्क): रतलाम जिले से अपराध की एक बड़ी खबर सामने आ रही है। SIR काम में लगे सरकारी दल पर हमले का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण में लगे सरकारी दल पर शराब के नशे में धुत लोगों ने पथराव किया है।  इस हमले में एक बीएलओ और दो अफसर घायल हो गए है।

पुलिस  के मुताबिक रावटी थाना क्षेत्र में मतदाता सूची के एसआईआर में जुटे सरकारी दल पर तीन लोगों ने पथराव किया है। जानकारी के मुताबिक  आरोपियों ने काफी शराब पी रखी थी, सड़क पर उनकी सरकारी दल से बहस हुई और एक अधिकारी ने आरोपियों का वीडियो बनाना शुरू किया। इस बात से गुस्साए नशे में धुत लोगों ने पत्थर बरसाए।

 ⁠पथराव में नायब तहसीलदार रामकलेश साकेत और बीएलओ विक्रम सिंह घायल हुए हैं । पथराव में घायल नायब तहसीलदार और बीएलओ को रावटी स्वास्थ्य केंद्र से रतलाम भेज दिया गया है।

पुलिस के मुताबिक ग्रामीण क्षेत्र में हुए इस विवाद का मतदाता सूची के एसआईआर के काम से कोई संबंध नहीं है। लिहाजा पथराव में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक फरार आरोपी की तलाश की जा रही है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News