भोपाल में SIR की टेंशन से BLO को हार्ट अटैक? जीतू पटवारी बोले - जबरन नाम कटवा रही सरकार

Saturday, Nov 22, 2025-02:49 PM (IST)

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक चिंताजनक खबर सामने आई है। SIR कार्य के बीच BLO कीर्ति कौशल को अचानक हार्ट अटैक आया, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टर्स की निगरानी में उनका उपचार जारी है। मामले की गंभीरता देखते हुए SDM अर्चना शर्मा तुरंत अस्पताल पहुंचीं और कीर्ति कौशल की तबीयत का हालचाल लिया।

इधर, घटना के बाद राजनीति भी गरमा गई है।

पीसीसी चीफ़ जीतू पटवारी ने सरकार पर सीधा निशाना साधते हुए SIR प्रक्रिया की समय सीमा बढ़ाने की मांग की है।

उन्होंने आरोप लगाया कि—

एमपी में BLO पर जबरन नाम काटने का दबाव बनाया जा रहा है।

दबाव के कारण BLO तनाव में कार्य कर रहे हैं, जो स्वास्थ्य के लिए खतरनाक साबित हो रहा है।

अगर पात्र लोगों के नाम हटाए गए, तो भविष्य में कार्रवाई का खतरा बीएलओ पर ही आएगा।

कांग्रेस अध्यक्ष ने यह भी कहा कि भाजपा नेता घुसपैठियों के नाम हटाने की बात करते हैं, जबकि पिछले 10 वर्षों से केंद्र में उनकी ही सरकार है। उन्होंने सवाल उठाया कि अगर घुसपैठ हुए हैं, तो इसकी जिम्मेदारी किसकी है?

इसके साथ ही कांग्रेस ने चुनाव आयोग को लिखित में SIR की समय सीमा बढ़ाने का अनुरोध किया है, ताकि बीएलओ बिना तनाव और दबाव के निष्पक्ष रूप से अपना काम कर सकें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News