SIR में लापरवाही बरतने वालों पर कलेक्टर का सख्त एक्शन, 50 से ज्यादा BLO और सुपरवाइजरों को भेजा नोटिस
Wednesday, Nov 19, 2025-01:17 PM (IST)
डिंडोरी (दीपू ठाकुर) : मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण 2026 में लापरवाही पर कलेक्टर ने सख्ती दिखाते हुए आधा सैकड़ा से अधिक बीएलओ और सुपरवाइज़रों को नोटिस जारी किया है। कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी अंजू पवन भदौरिया ने समय सीमा की बैठक में एसआईआर प्रक्रिया और गणना पत्रकों के डिजिटलाईजेशन की समीक्षा के दौरान नाराजगी व्यक्त की है।

समीक्षा के दौरान कम प्रगति देखकर कलेक्टर ने विधानसभा क्षेत्र 103 शहपुरा के 34 और 104 डिंडौरी के 32 बीएलओ सुपरवाइज़रों को कारण बताओ नोटिस जारी किया। कलेक्टर ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि गणना पत्रकों के डिजिटलाईजेशन में प्रतिदिन पंद्रह प्रतिशत की प्रगति अनिवार्य रूप से लाई जाए। बीएलओ के सहयोग के लिए पटवारी, सचिव और रोजगार सहायकों को भी लगाया गया है, वहीं तहसीलदार, नायब तहसीलदार और जनपद पंचायत के अधिकारियों को लगातार मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही सभी सीईओ और सीएमओ को भी वार्ड स्तर के अमले को मतदान केंद्रवार गणना पत्रक के कलेक्शन और डिजिटलाईजेशन में लगाने को कहा गया है। खराब प्रगति पर कलेक्टर ने नाराज़गी जताते हुए जल्द सुधार के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को भी सख्त चेतावनी दी है कि जो बूथ लेवल अधिकारी दो सौ से कम प्रगति दिखा रहे हैं, उन्हें तत्काल नोटिस जारी किया जाए। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची को शुद्ध करने में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिले में अब तक 71 हज़ार 581 से अधिक फार्म का डिजिटलाईजेशन हो चुका है, लेकिन अभी भी बड़ी संख्या में फार्म लंबित हैं, जिन्हें जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं।

