MP में सड़क किनारे फेंके मिले सैंकड़ों आधार कार्ड, मचा हड़कंप, कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश

Thursday, Nov 06, 2025-02:45 PM (IST)

खरगोन (रामेश्वर बड़ोले) : मध्य प्रदेश में एसआईआर यानी विशेष गहन पुर्निरक्षण चल रही है। इसी बीच खरगोन जिले में सड़क किनारे कचरे के ढेर में सैंकड़ों आधार कार्ड मिलने से हड़कंप मच गया। ट्रेचिंग ग्राउंड रोड पर मिले ये आधार कार्ड कचरा गाड़ी से गिरने की आशंका जताई जा रही है। सभी आधार कार्ड खरगोन के संजय नगर सहित अन्य क्षेत्र के निवासियों के बताए जा रहे हैं। फिलहाल आम आदमी की पहचान आधार कार्ड पोस्टमैन द्वारा बांटने की बजाय फेंकने की आशंका से हड़कंप मचा हुआ है। सूचना पर मौके पर एसडीएम ने टीम भेजी बै। आधार कार्ड जब्त कर पंचनामा तैयार किया है।

PunjabKesari

रहवासियों के आरोप है कि आधार कार्ड सेंटर पर अपडेट के बाद बाजार से प्रिंट करवाना पड़ता है। जबकि सेंटर पर अपडेट शुल्क लेकर भी डाक से नहीं मिलता। फिलहाल ये आधारकार्ड पोस्टमैन फेंकता है या कोई और वजह है इसका खुलासा जांच के बाद ही होगा।

देखें वीडियो...

कलेक्टर ने जांच के दिए निर्देश

जिला कलेक्टर भव्या मित्तल ने बताया कि एक स्थान पर मिले आधार कार्ड के मामले में जांच के निर्देश दिए गए हैं और संबंधित विभागों से पूछा जा रहा है। उन्होंने कहा कि आधार कार्ड को जब्त कर आधार कार्ड प्राधिकरण और ई गवर्नेंस मैंनेजर से समन्वय कर परीक्षण किया जा रहा है कि यह आधार कार्ड किसी ऑपरेटर के माध्यम से जारी हुए हैं और वहां पर किस तरह पहुंचे। उन्होंने कहा कि फिलहाल इस मामले में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। जांच के आधार पर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।

PunjabKesari

खरगोन के एसडीएम वीरेंद्र कटारे ने बताया कि जिला मुख्यालय से करीब 5 किलोमीटर दूर डाबरिया रोड पर झाड़यिां में आधार कार्ड बिखरे मिले थे। कुछ दिनों पहले इसकी सूचना मिलने पर शासकीय अमले को वहां भेज कर 232 आधार कार्ड जब्त कराए गए थे। सूत्रों के अनुसार इन आधार कार्ड पर खरगोन के संजय नगर और राजेंद्र नगर क्षेत्र के निवासियों के नाम और पते लिखे हुए थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News