कांग्रेस MP में SIR को लेकर पूरी तरह सजग, 8 नवंबर को सब साफ करेंगे-जीतू, हर बूथ पर लड़ेंगे, एक भी वोट से अन्याय नहीं होने देगें
Thursday, Nov 06, 2025-04:29 PM (IST)
भोपाल (इजहार खान): कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भोपाल में पत्रकारों से मुखातिब होते हुए बीजेपी और SIR पर तीखा हमला बोला है। जीतू ने कहा है कि मत अधिकार बचाना ही हमारा सबसे बड़ा दायित्व है और सबसे बड़ी देशभक्ति मत अधिकार को बचाना ही है।
बीजेपी के विचार से सिर्फ कांग्रेस ही लड़ सकती है-जीतू
कांग्रेस के विचार,रीति- नीति और हर चीज भारत के सविंधान से मिलती हैं इसलिए कांग्रेस ही इस दिशा में काम कर सकती है। बीजेपी के विचार से सिर्फ कांग्रेस ही लड़ सकती है। वोट चोरी को लेकर राहुल गांधी ने बड़े-बड़े तथ्य सामने रखे हैं लेकिन वोट चोरी पर चुनाव आयोग ने नहीं, BJP जवाब दे रही है। इसको क्या समझा जाए। चुनाव आयोग को सविंधान ने अलग ताकत दी है लेकिन बीजेपी उसको भी प्रभावित कर रही है। चुनाव आयोग क्या भारत सरकार से अधीन काम कर रहा है।
मध्य प्रदेश में SIR को लेकर कांग्रेस पूरी तरह से सजग-जीतू
वहीं जीतू ने कहा कि मध्य प्रदेश में SIR को लेकर कांग्रेस पूरी तरह से सजग है और परसों मतलब कि 8 नवंवर को पूरी वस्तुस्थिति देश और प्रदेश के सामने रखेंगे। हम हर बूथ पर लड़ेंगे, एक भी वोट से अन्याय नहीं होने देगें और देश के नागरिक के हक को बचाने का काम करेंगे।

