MP सरकार का बड़ा एक्शन: सड़क निर्माण में लापरवाही पर 6 अधिकारी दंडित, ठेकेदारों पर गाज
Thursday, Nov 06, 2025-10:46 AM (IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश में निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर सख्ती शुरू हो गई है। लोक निर्माण विभाग (PWD) ने औचक निरीक्षण के बाद 6 अधिकारियों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की है। इनमें से 3 अधिकारियों की दो वेतन वृद्धियां रोकी गईं, जबकि अन्य को नोटिस जारी कर जवाब-तलब किया गया है।
विभाग के प्रमुख अभियंताओं की सात टीमों ने हरदा, जबलपुर, श्योपुर, खरगोन, सिंगरौली, नीमच और सागर जिलों में 35 निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। रिपोर्ट में श्योपुर जिले के दो मार्गों के काम को “असंतोषजनक” पाया गया।
इस पर कार्यपालन यंत्री, एसडीओ और उपयंत्री को नोटिस देने के निर्देश हुए। साथ ही दो ठेकेदारों - मेसर्स मुन्ना लाल राठौर और मेसर्स जेके ट्रेडर्स (प्रो. देवेंद्र कुमार गर्ग) — को काली सूची में डालने का आदेश जारी किया गया। इनके खिलाफ परफॉर्मेंस गारंटी जब्त करने और मार्ग सुधार का खर्च वसूलने के भी निर्देश दिए गए हैं।
वहीं, सिंगरौली जिले के पुरैल छंदा से देवरा रेलवे स्टेशन तक बने 4.62 किलोमीटर लंबे मार्ग के उत्कृष्ट निर्माण कार्य के लिए टीम ने सराहना भी की है।
कुल मिलाकर - एक तरफ सख्त कार्रवाई, दूसरी तरफ उत्कृष्ट कार्य को सम्मान - लोक निर्माण विभाग ने साफ संदेश दिया है कि अब लापरवाही नहीं चलेगी।

