शासन की ‘नाक’ के नीचे बड़ा खेल! टूरिज्म घोटाले का पर्दाफाश, दो अधिकारियों पर गिरी गाज
Wednesday, Nov 05, 2025-10:50 AM (IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में टूरिज्म विभाग के नाम पर बड़ा घोटाला सामने आया है। भोपाल बोट क्लब में फ्लोटिंग रेस्टोरेंट के लिए हजारों के सामान को लाखों में खरीदा गया।
15 हजार का पानीपुरी काउंटर ₹2 लाख 95 हजार में
65 हजार की स्नैक ट्रॉली ₹4 लाख 13 हजार में
50 हजार का आयरन पॉट ₹2 लाख 86 हजार में
37 हजार का आइस काउंटर ₹3 लाख 18 हजार में
यानी, सरकारी धन का खुला दुरुपयोग!
जब गड़बड़ी का भंडाफोड़ हुआ, तो मध्यप्रदेश टूरिज्म के प्रबंध संचालक डॉ. इलैया राजा टी ने तुरंत एक्शन लिया और क्षेत्रीय प्रबंधक अनिल कुरूप व इकाई प्रभारी अरविंद शर्मा को निलंबित कर दिया।
जांच में सामने आया कि करीब ₹80.82 लाख की खरीदी दिखाई गई, जबकि केवल 32 आइटम ही मिले, 40 सामान गायब हैं! इतना ही नहीं, बिना अनुमति के ही अधिकारियों ने 5 लाख की सीमा पार कर 80 लाख तक की खरीदी कर डाली।
अब सवाल ये उठता है —
क्या भोपाल टूरिज्म में भ्रष्टाचार का ये खेल सिर्फ दो अधिकारियों तक सीमित है, या इसके पीछे और भी बड़े नाम छिपे हैं? जांच जारी है...

