MP में सरकारी कॉलेज का प्रिंसिपल निकला ‘इश्कबाज’, छात्रा को कमरे पर मिलने बुलाने का ऑडियो VIRAL

Saturday, Nov 08, 2025-10:00 AM (IST)

सतना। मध्यप्रदेश के सतना जिले से एक शर्मनाक मामला सामने आया है, जिसने गुरू-शिष्य की पवित्र परंपरा को ही धूमिल कर दिया। सतना के प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस के प्राचार्य डॉ. एस.सी. राय का एक ऑडियो वायरल हुआ है, जिसमें वे छात्रा को आर्थिक लाभ दिलाने के बहाने किराए के कमरे में मिलने और जेब खर्च देने की बात कर रहे हैं।

ऑडियो में प्राचार्य छात्रा से पूछते सुनाई दे रहे हैं कि कॉलेज में कब आओगी और कब मिलोगी। साथ ही वे उसे स्कॉलरशिप और पैसों के लालच के माध्यम से अपने मकसद में फँसाने की कोशिश कर रहे हैं। इस मामले के वायरल होने के बाद कॉलेज और जिले में हड़कंप मच गया है।

पुराना विवादित इतिहास

डॉ. एस.सी. राय का प्राचार्य बनते ही विवादों से नाता रहा है। उन्होंने कई अतिथि विद्वान, जनभागीदारी श्रमिक और आउटसोर्स स्टाफ को सतना से 50-80 किमी दूर नियमों के विपरीत ट्रांसफर कर दिया था। इसके बाद महिला स्टाफ ने प्रताड़ना की शिकायत राज्य महिला आयोग में दर्ज कराई थी।

बीते दिनों एनएसयूआई ने धरना प्रदर्शन कर कॉलेज की अनियमितताओं को उजागर किया था। इसके अलावा कॉलेज के कमरा नंबर 6 में बिस्तर लगे होने का मामला सामने आया, जिसे एसडीएम ने जांच कर पुष्टि की। पुलिस के सामने तीन छात्रों ने भी प्राचार्य पर अभद्रता का आरोप लगाया था।

यह मामला शिक्षा जगत में गंभीर चिंता का विषय बन गया है और अब सभी की निगाहें प्रशासन और पुलिस की कार्रवाई पर टिकी हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News