MP के इस जिले में नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, आधा करोड़ से ज्यादा की स्मैक जब्त, अंतरराज्यीय नेटवर्क से जुड़े तार

Saturday, Nov 15, 2025-03:25 PM (IST)

शिवपुरी (भूपेंद्र शर्मा): शिवपुरी ज़िले में नशा विरोधी अभियान के तहत पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। अमोला और करैरा थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 280 ग्राम अवैध स्मैक और एक मोटरसाइकिल सहित कुल 56 लाख 50 हजार रुपये का माल जब्त किया है। पुलिस ने मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहाँ से उसे जेल भेज दिया गया।

आपको बता दें कि  प्रदेश भर में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाना के निर्देशों पर निरंतर सघन कार्रवाई की जा रही है। ग्वालियर ज़ोन के आईजी अरविन्द कुमार सक्सेना और डीआईजी अमित सांघी के मार्गदर्शन में शिवपुरी पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ ने जिले में नशे के कारोबार के खात्मे को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है। सभी थाना क्षेत्रों में निगरानी बढ़ाए जाने के बाद लगातार सफलता मिल रही है।

सिरसौद के नीलेश लोधी को किया गया गिरफ्तार

14 नवंबर 2025 को अमोला थाना प्रभारी उप निरीक्षक अंशुल गुप्ता और अमोलपठा चौकी प्रभारी उप निरीक्षक अभिमन्यु राजावत को सूचना मिली कि रामकुड़ी मंदिर के पास एक युवक मादक पदार्थ बेचने की फिराक में खड़ा है। सूचना के आधार पर अमोला और करैरा की संयुक्त टीम ने घेराबंदी कर युवक को दबोच लिया। आरोपी की पहचान नीलेश लोधी (उम्र 26 वर्ष), निवासी सिरसौद के रूप में हुई। उसके पास से भारी मात्रा में स्मैक बरामद हुई, जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग 56 लाख रुपये आंकी गई है।

आरोपी के संबंध अन्य राज्यों में फैले मादक पदार्थ तस्करों से जुड़े होने की आशंका के चलते पुलिस गहन पूछताछ कर रही है। उसके आपराधिक इतिहास में वर्ष 2021 और 2024 में दर्ज दो प्रकरण भी पाए गए हैं, जिनमें मारपीट और धमकी जैसे अपराध शामिल हैं। लिहाजा ये पुलिस के लिए बड़ी सफलता मानी जा रही है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News