MP में बूथ लेवल एजेंट नियुक्त नहीं कर पाई कांग्रेस, 230 विधानसभा क्षेत्रों में महज 37 एजेंटे मिले, प्रदेश अध्यक्ष के जिले में भी काम ढीला
Monday, Nov 03, 2025-10:46 PM (IST)
            
            (भोपाल): पूरे देश में कांग्रेस ने बीजेपी के खिलाफ वोट चोर गद्दी छोड़ को लेकर मोर्चा खोल रखा है। कांग्रेस बीजेपी पर मतदाता सूचियों में छेड़छाड़ और हेराफेरी के आरोप लगाती है। लेकिन मध्य प्रदेश कांग्रेस एक काम में पिछड़ रही है।MP में कांग्रेस BLA यानिकी बूथ लेवल एजेंटों की नियुक्ति में ही पिछड़ गई है।
कांग्रेस वोट चोरी को लेकर लगातार हल्ला और आरोप बीजेपी पर लगा रही है लेकिन जिन बूथ लेवल एजेंटों ने मतदाता सत्यापन का काम BLO के साथ करना है उनकी ही नियुक्तियां नहीं हो पा रही हैं। मध्य प्रदेश राज्य के 230 विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेस अभी महज 37 एजेंटों की नियुक्ति ही कर पाई है। गौर करने वाली बात है कि आठ (8) नवंबर तक सभी बूथों पर एजेंटों की नियुक्ति और सूची जमा करने का समय है।
कांग्रेस मतदाता सूची में कथित गड़बड़ी को रोकने के लिए बूथ लेवल एजेंट (बीएलए) नियुक्तियों में कांग्रेस अभी पिछड़ रही है, इन्हीं बूथ लेवल एजेंटों का काम मतदाता सत्यापन के दौरान बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) के साथ घर-घर जाकर मतदाताओं का सत्यापन करना और दावे, आपत्तियां कराने का है।
मतलब कि जिन बीएलए को जमीनी स्तर पर काम करना है, उनकी नियुक्ति अभी पूरी ही नहीं हुई है। संगठन महामंत्री संजय कामले तीन महीने से लगातार निर्देश दे रहे हैं। प्रदेश कांग्रेस ने सभी जिला प्रभारियों के साथ वर्चुअल बैठक कर 8 नवंबर तक बीएलए नियुक्त करने के निर्देश दिए हैं, लेकिन अभी नियुक्ति 37 की ही हुई है।
बात अगर मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के गृह जिले इंदौर की करें तो यहां भी नियुक्तियां अभी तक नहीं हुई हैं। SIR के तहत मतदाताओं की पहचान के लिए चार नवंबर से घर-घर सर्वे शुरू होगा, जो चार दिसंबर तक चलेगा। लिहाजा कांग्रेस 8 नवंबर तक BLAs की नियुक्तियां कैसै कर पाती है ये भी एक बड़ी चुनौती है।

