MP के दो जिलों का नक्शा अचानक क्यों बदला? जवाब छिपा है ओंकारेश्वर के 52 टापुओं में!

Monday, Nov 03, 2025-02:44 PM (IST)

भोपाल। मध्यप्रदेश को स्थापना दिवस पर मिला प्रकृति का अनमोल तोहफा — राज्य का 27वां अभयारण्य ‘ओंकारेश्वर अभयारण्य’ अब आधिकारिक रूप से अस्तित्व में आ गया है। इस नए अभयारण्य की घोषणा के साथ ही खंडवा और देवास जिलों का नक्शा बदल गया, क्योंकि दोनों जिलों के कुल 611 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र को इस संरक्षित वन क्षेत्र में शामिल किया गया है।

 52 टापू, सैकड़ों प्रजातियां, और बाघों का नया घर!

ओंकारेश्वर डैम क्षेत्र के खूबसूरत 52 टापुओं को भी इस अभयारण्य में जोड़ा गया है। यहां पहले से तेंदुआ, भालू, सांभर, हाइना, चीतल जैसे जीव मौजूद हैं। अब यहां बाघों की बस्ती बसाने की तैयारी है — साथ ही असम से जंगली भैंसे और गैंडे लाने की योजना पर भी काम जारी है।

वनस्पति और पर्यावरण का संगम

यह इलाका सागौन, सालई और धावड़ा जैसी मूल्यवान वनस्पतियों से भरपूर है, जो इसे पर्यावरणीय रूप से और भी समृद्ध बनाती हैं।

सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा —

“ओंकारेश्वर अभयारण्य न सिर्फ वन्यजीव संरक्षण में मील का पत्थर साबित होगा, बल्कि प्रदेश के पर्यटन को भी नई पहचान देगा।”

ओंकारेश्वर अब केवल आध्यात्मिक नगरी नहीं, बल्कि ‘इको टूरिज्म का नया गंतव्य’ बनने जा रहा है — जहां भक्ति, प्रकृति और वन्यजीव एक साथ दिखेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News