MP STF की बड़ी कार्रवाई, फर्जी D.Ed डिग्री से नौकरी करने वाले 34 शिक्षक बेनकाब!
Thursday, Nov 13, 2025-11:47 AM (IST)
ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में मध्यप्रदेश STF ने एक बड़े शिक्षा घोटाले का पर्दाफाश किया है। फर्जी D.Ed डिग्री के जरिए सरकारी नौकरी पाने वाले रैकेट का खुलासा करते हुए STF ने 8 नामजद समेत कुल 34 शिक्षकों पर केस दर्ज किया है।
जानकारी के मुताबिक, इन शिक्षकों ने डिप्लोमा इन एजुकेशन (D.Ed) की फर्जी मार्कशीट और प्रमाण पत्रों के सहारे शिक्षक भर्ती में नियुक्ति हासिल की थी। जांच में दस्तावेजों का सत्यापन भी फर्जी पाया गया।
ग्वालियर जिले के 7 शिक्षक भी इस घोटाले में शामिल हैं। यह मामला आरटीआई कार्यकर्ता गौरीशंकर राजपूत की शिकायत पर सामने आया। STF अब दस्तावेजों की गहन जांच कर रही है, और माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में कई और फर्जी शिक्षकों का खुलासा हो सकता है।
यह कार्रवाई प्रदेश के शिक्षा विभाग में फैले भ्रष्टाचार पर बड़ा प्रहार मानी जा रही है।

