MP की क्रांति को मिला ‘विजय इनाम’: CM मोहन ने वर्ल्ड कप हीरोइन को दिया 1 करोड़ का तोहफ़ा
Monday, Nov 03, 2025-02:03 PM (IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश की बेटी क्रांति गौड़ ने न सिर्फ़ महिला वर्ल्ड कप में भारत का नाम रोशन किया, बल्कि अब अपने प्रदेश का गौरव भी बन गई हैं। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोमवार को एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी के नए भवन का लोकार्पण करते हुए बड़ा ऐलान किया —
“छतरपुर की क्रांति गौड़ को राज्य सरकार एक करोड़ रुपये की प्रोत्साहन राशि देगी। सीएम ने कहा — “महिला क्रिकेटरों ने वर्ल्ड कप जीतकर इतिहास रचा है। बेटियों ने यह साबित किया कि मेहनत और हौसला अगर सच्चा हो, तो कोई मुकाम दूर नहीं।
क्रांति गौड़ की कहानी प्रेरणा से भरी है —
जन्म: छतरपुर जिले के छोटे कस्बे घुवारा में
पिता: रिटायर्ड पुलिस कांस्टेबल
परिवार: छह भाई-बहन
प्रदर्शन: महिला वर्ल्ड कप में 8 मैचों में 9 विकेट, भारत को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका
छोटे कस्बे से निकली इस तेज़ गेंदबाज ने अब पूरे देश का सिर गर्व से ऊँचा कर दिया है। क्रांति की यह ‘क्रांति’ अब हर बेटी के सपनों को नई उड़ान दे रही है।

