SIR में लगे सचिव को सरपंच की धमकी, इस्तीफा दो वरना…सोशल मीडिया पर फैली सनसनी
Monday, Nov 24, 2025-05:17 PM (IST)
राजगढ़ (धर्मराज) : राजगढ़ के सरपंच और पंचायत सचिव का एक ऑडियो वायरल हुआ है। जिसके बाद जिले में सनसनी का माहौल है। दरअसल, ब्लॉक के ग्राम पंचायत लाडनपुर के सरपंच ने अपनी ही पंचायत के सचिव को फोन पर धमकाने से साथ शासन प्रशासन पर भी गलियों की बौछार लगा दी। बताया जा रहा है कि दबंग सरपंच सचिव से इस्तीफा चाहता है या पंचायत छोड़ने का आवेदन। ऊपर से जिद भी है कि मेरे साथ चलकर कर आवेदन दो। इतना ही नहीं धमकाने के बाद एसआईआर का कार्य कर रहे सचिव से मारपीट कर सरपंच ने कागज़ भी फाड़ दिया।
अब सचिव संगठन ने कलेक्टर, एसपी,जिलापंचायत व जनपद पंचायत सीईओ को शिकायती आवेदन देते हुए पुलिस प्रशासन से कार्यवाही के साथ सुरक्षा की मांग कर रहे हैं। उधर फोन पर धमकाने वाले सरपंच सचिव से बोले कि यह कि सरकार में हुं एफआईआर करोगे तो मारूंगा....सरपंच और सचिव के बीच बातचीत की ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
SIR को लेकर इंदौर कलेक्टर का बड़ा कदम, कॉलेज छात्रों से लेंगे मदद, हर विधानसभा में लगेगी हेल्प डेस्क

