सोशल मीडिया पर पड़ोसन को Hii मैसेज करना पड़ा भारी, खंडवा में युवक की खेत पर जमकर पिटाई
Monday, Nov 10, 2025-12:34 PM (IST)
खंडवा। (मुश्ताक मंसूरी): सोशल मीडिया के ज़माने में एक साधारण “Hii” मैसेज ने खंडवा के एक युवक को बुरी तरह घायल कर दिया। इंस्टाग्राम पर पड़ोसी महिला को “Hii” भेजना युवक दिनेश को इतना महंगा पड़ा कि उसे अस्पताल तक जाना पड़ा। यह सनसनीखेज मामला खंडवा के मोघट रोड थाना क्षेत्र के ग्राम अहमदपुर खैगांव का है। रविवार को हुई इस घटना ने सोशल मीडिया पर भी चर्चा का विषय बना दिया। घटना के बाद घायल दिनेश पाल को मोघट पुलिस ने हमलावरों के चंगुल से छुड़ाकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहाँ डॉक्टरों ने उसके हाथ-पैर में फ्रैक्चर और सिर पर सात टांके लगने की पुष्टि की है।
महिला को इंस्टाग्राम पर भेजा “Hii”, फिर हुआ बवाल
घायल दिनेश ने बताया कि रविवार को छुट्टी होने की वजह से वह घर पर था। इसी दौरान उसकी पड़ोसी महिला ने इंस्टाग्राम पर उसे फॉलो किया। दिनेश के मुताबिक, महिला उसकी सोशल मीडिया पोस्ट और गतिविधियों को अक्सर लाइक करती थी। ऐसे में उसने भी फॉलो बैक करते हुए केवल एक “Hii” का संदेश भेजा। दिनेश का कहना है कि यह संदेश भेजने के कुछ समय बाद वह खेत पर काम करने चला गया। कुछ देर बाद अचानक महिला के परिवारजन और उसके कुछ साथी उसे ढूंढ़ते हुए खेत पर पहुंचे और बिना कोई बात सुने उसकी बेरहमी से पिटाई शुरू कर दी।
मोघट पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बचाया
खेत में युवक के साथ मारपीट की सूचना मिलते ही मोघट थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायल दिनेश को हमलावरों के कब्जे से मुक्त कराया और तुरंत जिला अस्पताल भेजा। मोघट थाना प्रभारी धीरेश धारवाल ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि हमलावरों ने युवक पर लाठी-डंडों से हमला किया, जिससे उसे गंभीर चोटें आई हैं।
थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले में आरोपी सूरज और उसके चार साथियों के खिलाफ BNS की धारा 296, 115, 351, 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस का कहना है कि सभी आरोपी पहचान में आ गए हैं और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।
सोशल मीडिया पर भी चर्चा
इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएँ सामने आ रही हैं। कई लोगों ने इसे “अति संवेदनशील प्रतिक्रिया” बताया, जबकि कुछ ने कहा कि सोशल मीडिया पर किसी को संदेश भेजते समय सावधानी बरतनी चाहिए। स्थानीय लोगों ने पुलिस से इस तरह की घटनाओं पर सख्त कार्रवाई की मांग की ताकि कोई भी व्यक्ति साधारण बातचीत को हिंसा का कारण न बनाए।
डॉक्टर बोले-हालत फिलहाल स्थिर
खंडवा जिला अस्पताल के चिकित्सक डॉ. कलमे के अनुसार, घायल दिनेश को शरीर पर कई जगह चोटें आई हैं। हाथ-पैर में फ्रैक्चर और सिर में सात टांके लगाए गए हैं। फिलहाल युवक की हालत स्थिर है, लेकिन उसे कुछ दिनों तक आराम करने की सलाह दी गई है।
सोशल मीडिया पर लोगों ने दिनेश को मोबाइल से दूर रहने की दी सलाह
दिनेश के घायल होने पर डॉक्टर ने उसे आराम करने की सलाह दी है। वहीं सोशल मीडिया पर लोगों ने दिनेश को मोबाइल से दूर रहने की सलाह दी है। लोगों का कहना है कि पड़ोसन का हाल-चाल पूछने से जब हड्डियां टूटती हैं, तब ऐसे में मोबाइल से दूर रहना ही सही है।
मोघट पुलिस ने किया क्रॉस एफ.आई.आर. दर्ज
मोघट पुलिस दिनेश की पिटाई के मामले में अब आरोपियों के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की पूरी जांच की जा रही है। वहीं इस मामले में सूरज ने भी दिनेश के खिलाफ उसकी पत्नी को मैसेज भेजने के साथ-साथ अन्य तरह से परेशान करने की शिकायत पर मामला दर्ज कराया है।

