पन्ना में हो रहा गजब का काम, 3 करोड़ से बनने वाले सड़क मार्ग में गिट्टी की जगह डाली जा रही मिट्टी, ग्रामीण गुस्साए

Thursday, Nov 27, 2025-08:51 PM (IST)

पन्ना (टाइगर खान): पन्ना जिले की गहरा पंचायत से पनारी इमलोनिया ग्राम तक प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत 3 करोड़ रूपये की लागत से 29 किलोमीटर लंबी सड़क का  निर्माण कार्य किया जा रहा है। लेकिन इस काम की गुणवत्ता पर अब गंभीर सवाल खड़े होने लगे हैं।

PunjabKesari

स्थानीय लोगों का आरोप है कि सड़क पर मानक गिट्टी की जगह मिट्टी मिलाकर पिचिंग की जा रही है, जिससे सड़क की मजबूती कम हो रही है। भविष्य में यह जल्दी खराब हो सकती है। मौके से बने वीडियो और शिकायतों के आधार पर यह मामला चर्चा में आ  गया है। मामले को लेकर शिकायत भी की जा चुकी है।

PunjabKesari

गुणवत्ता को लेकर बढ़ती शिकायतों के बाद अधिकारियों ने जांच टीम गठित कर दी है। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि जांच के बाद यदि अनियमितताएं पाई जाती हैं, तो संबंधित ठेकेदार और जिम्मेदार व्यक्तियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी। इसमें जांच टीम गठित कर दी गई है। महाप्रबंधक प्रधानमंत्री सड़क योजना शिवाकर चौरसिया ने कहा है कि शिकायत पर अमल किया जाएगा।

स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि करोड़ों रुपये खर्च होने के बावजूद सड़क अपेक्षित मानकों पर खरी नहीं उतर रही। अब लोगों की निगाहें प्रशासन की जांच और होने वाली कार्रवाई पर टिकी हैं। लिहाजा 3 करोड़ के इस प्रोजेक्ट पर पलीता लगता दिख रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News