MP के सबसे बड़े अस्पताल में फिर बड़ी लापरवाही, अब किया ऐसा काम कि हो रही किरकिरी,मरीज परिजन ने बनाया वीडियो
Wednesday, Nov 19, 2025-05:24 PM (IST)
इंदौर (सचिन बहरानी):इंदौर में प्रदेश के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एमवायएच में एक बार फिर से बड़ी लापरवाही सामने आई है। इलाज के लिए भर्ती रौशनी नाम की महिला को एक्सपायरी डेट की सलाइन चढाने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जैसे ही ये वीडियो वायरल हुआ पूरे अस्पताल में हडकंप मच गया।

महिला के पति ने जब एक्पाइरी डेट देखी तो उसके भी होश उड़ गए, उसने अस्पताल में मौजूद स्टाफ से इस मामले की शिकायत की। महिला के पति का आरोप है की अस्पताल के स्टाफ ने लापरवाही बरतते हुए मरीज को एक्सपायरी सलाइन चढ़ाई है जिससे उसकी जान पर बन सकती थी।

इधर इस मामले में अस्पताल प्रबंधन अपनी गलती मानने को तैयार नहीं है. अस्पताल अधीक्षक का कहना है कि सलाइन की एक्सपायरी डेट अगस्त 2025 थी लेकिन समय रहते स्टाफ ने बोतल हटा ली थी और इसी बीच वीडियो बनाकर वायरल किया गया है।
इधर इस मामले में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने भी कड़ा रुख अपनाया है। उन्होंने कहा की अस्पताल में अगर मरीज के इलाज में इस तरह की लापरवाही की गई है तो इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। विजयवर्गीय ने इस मामले की जांच के बाद दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही है।
गौर करने वाली बात है कि MYH में लगातार लापरवाही के मामले सामने आ रहे हैं। लेकिन लगता नहीं है कि अस्पताल प्रबंधन उनसे कुछ सीखने को तैयार है।

