सब-इंस्पेक्टर की गाड़ी ने तीन ग्रामीणों को कुचला, गुस्साए लोगों ने गाड़ी से उतारकर पीट डाला, वीडियो वायरल

Wednesday, Nov 19, 2025-10:15 PM (IST)

खंडवा(मुश्ताक मंसूरी) मध्य प्रदेश के खंडवा जिले के भैरुखेड़ा में बुधवार शाम एक गंभीर सड़क हादसे ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी। जानकारी के अनुसार, एक आर्टिका वाहन ने बाईक को टक्कर मारते हुए रौंद दिया, जिसमें गांव के तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर हड़कंप मच गया और ग्रामीण बड़ी संख्या में एकत्रित हो गए।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आर्टिगा गाड़ी को नर्मदानगर थाना में पदस्थ सब-इंस्पेक्टर चला रहे थे। ग्रामीणों का आरोप है कि एसआई ने लापरवाही से गाड़ी चलाई और तीन ग्रामीणों को कुचल दिया। आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिसकर्मी की पिटाई कर डाली और जमकर बवाल किया।

हादसे के बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गई। ग्रामीणों ने पहले घायलों को वाहन के नीचे से बाहर निकाला और उनके अस्पताल पहुंचाने की व्यवस्था की। इसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने सब-इंस्पेक्टर की मौके पर ही पिटाई कर दी।

घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।  पुलिस प्रशासन की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News