जिन-जिन का भाव बढ़ा है, उनको कचर देंगे... MP की मंत्री का धमकी भरा वीडियो वायरल

Monday, Nov 17, 2025-03:00 PM (IST)

सिंगरौली (अंबुज तिवारी) : मध्यप्रदेश की राज्यमंत्री राधा सिंह का एक धमकी भरा वीडियो वायरल हो रहा है,जिसमें वे बघेली भाषा में किसी को कह रही हैं "जेतना जेखा ज़ेखा मोटाई चढ़ा है न, ओखा कचरबो करब" यानी कि जिन- जिनाका भाव बढ़ गया है, उन्हें मंत्री जी कचर देंगी..!!

वीडियो...

वीडियो दो दिन पुराना बताया जा रहा है, जब राज्यमंत्री राधा सिंह विरसा मुंडा जयंती समारोह में शामिल होने आईं थी। राज्यमंत्री राधा सिंह फोन पर किसी से इस धमकी भरे अंदाज में बात कर रही थी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया। वहीं मंत्री का धमकी भरा वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर मीम्स और प्रतिक्रियाओं की झड़ी लग गई है। कई यूजर्स ने मंत्री की भाषा को जनता का अपमान बताया है।

PunjabKesari
हालांकि वीडियो सामने आने के बाद मंत्री ने सफाई दी। उन्होंने बताया कि वो अपने बेटे को डांट रही थीं, मैं उससे गुस्सा थी। इसे गलत संदर्भ में बताया जा रहा है ऐसा कुछ नहीं है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News