दिल्ली ब्लास्ट के बाद MP में अलर्ट: महाकाल मंदिर में बढ़ाई गई चौकसी, चैकिंग से बचकर भागे 3 युवक घायल

Tuesday, Nov 11, 2025-12:56 PM (IST)

उज्जैन (विशाल सिंह) : दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास चलती कार में हुए धमाके के बाद मध्य प्रदेश में सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं। प्रदेश के सभी बड़े शहरों- भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर और जबलपुर में देर रात से सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। उज्जैन में विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर की सुरक्षा को लेकर पुलिस ने विशेष बंदोबस्त किए हैं। देर रात एसपी उज्जैन स्वयं मैदान में उतरे और शहरभर में जांच अभियान की निगरानी की।

PunjabKesari

उज्जैन रेंज के डीआईजी नवनीत भसीन तड़के तीन बजे महाकाल मंदिर पहुंचे और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उनके निर्देश पर मंदिर परिसर में सशस्त्र बलों की तैनाती बढ़ा दी गई है। श्रद्धालुओं को पूरी चेकिंग के बाद ही मंदिर में प्रवेश दिया जा रहा है। रेलवे स्टेशन और बस अड्डों पर भी कड़ी निगरानी रखी जा रही है। आरपीएफ और डॉग स्क्वाड की टीम दिल्ली से आने वाली ट्रेनों और यात्रियों के सामान की जांच में जुटी है। डीजीपी कैलाश मकवाना ने सभी जिलों के एसपी और आईजी से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने के निर्देश दिए हैं। पुलिस का कहना है कि प्रदेश में स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है।

PunjabKesari

वहीं चेकिंग के दौरान, लापरवाही की वजह से तीन युवक घायल हो गए। दरअसल, टावर चौक पर तीन युवक बैरिकेड तोड़कर भागने लगे। पुलिस ने घेराबंदी कर उन्हें पकड़ लिया, लेकिन भागने की कोशिश में वे घायल हो गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने तीनों युवकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात कही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News